जिसके चलने से हिलती है धरती मैं उस पार्टी का सदस्य हूं - स्वतंत्र देव सिंह<br />#Bhajpa neta #Swatantradevsingh #Pradesh Adhyaksh #bayan<br />उन्नाव. जिसके चलने से धरती हिलती है, दुनिया सम्मान करती है, संगम स्नान के दौरान वह नौजवान स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर मस्तक पर लगाता है। मैं ऐसे पार्टी का सदस्य हूं। बांगरमऊ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उक्त विचार व्यक्त किया।