Surprise Me!

अब मूंगफली खरीद के लिए किसान करवा सकेंगे पंजीयन

2020-10-21 11 Dailymotion

<br />18 नवंबर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर खरीद<br />सहकारिता मंत्री ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से वार्ता<br />नैफेड और केंद्र सरकार ने दी खरीद की स्वीकृति <br /><br />नैफेड की ओर से अचानक मूंगफली खरीद के लिए मना किए जाने से परेशान प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार और नैफेड ने मंूगफली खरीद के लिए स्वीकृति दे दी है। ऐसे में अब किसान मूंगफली बेचान के लिए ई.मित्र या खरीद केंद्रों से पंजीयन करा सकेंगे। राज्य में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद 18 नवंबर से आरम्भ की जाएगी। आपको बता दें कि मंूग, उड़द और सोयाबीन की खरीद के लिए 20 अक्टूबर से पंजीयन आरंभ हो चुके हैं। ऐसे में वह किसान जिनकी ओर से पहले भी किसी भी अन्य जिंस का भी पंजीयन कराया जा चुका है तो वह किसान भी मूंगफली का पंजीयन करा सकेगा। <br />

Buy Now on CodeCanyon