Surprise Me!

साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई प्रतियोगिता,सेल्फी से बताना होगी जागरूकता

2020-10-22 51 Dailymotion

<p>केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देशभर की स्मार्ट सिटी कंपनियों को साइकिल को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत इंदौर में भी साइकिलिंग को बढ़ावा देने की प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। प्रतियोगिता में नागरिकों को बताना होगा कि वह शहर में साइकिल चलाने को लेकर क्या सोचते हैं, साथ ही लोगों को चैलेंज में शामिल होकर सोशल मीडिया पर जानकारी पोस्ट करनी होगी और अपने परिचितों को साइकिल चलाने के लिए जागरूक करना होगा। दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने के बजाय साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए देशभर के 95 स्मार्ट शहरों को चैलेंज दिया है। इसमें शहरवासियों से उनकी राय मांगी जा रही है कि सुरक्षित रहने के लिए साइकिलिंग का प्रयोग कितना लाभकारी है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में जागरुकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया है। इस चैलेंज में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपनी साइकिल से ऑफिस जाना, साइकिल के साथ सेल्फी खींचना जैसी जानकारी सोशल मीडिया पर डालना है।</p>

Buy Now on CodeCanyon