Surprise Me!

मेरा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है - भाजपा विधायक

2020-10-22 2 Dailymotion

मेरा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है - भाजपा विधायक<br />#Barabanki #Bhajpa Vidhayak ne diya #bayan<br />उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सालों कई बार बाराबंकी की रामनगर विधानसभा का दौरा किया है उनका यह दौरा बाढ़ राहत के अतिरिक्त था और हर बार यहाँ के तीर्थ स्थल के साथ पूरे क्षेत्र के विकास की बातें दोहरा चुके है मगर आज यहाँ से भाजपा विधायक ने प्रदेश के मन्त्री की मौजूदगी में मंच से कहा कि उनका क्षेत्र बहुत पिछड़ा है और विकास से कोसों दूर है विधायक का यह वक्तव्य मुख्यमंत्री को आईना दिखाने के समान था ।

Buy Now on CodeCanyon