केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को दे रही धोखा - मनोज तिवारी, कांग्रेस<br />#kendra sarkar #Yogi sarkar #Kishan #Dhokha #Congress<br />उन्नाव. सिटी कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर आज राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार ने धान की खरीद में एमएसपी की कोई गारंटी नहीं दिए जो किसानों के साथ धोखा है। सिटी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनोज तिवारी ने उक्त विचार व्यक्त किया।