इस मांग को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन<br />#Is mang ko lekar #Teachers #Ne Diya gyapan<br />उ०प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज प्रांतीय आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय कार्यालय में प्रदर्सन किया शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा । ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों ने जुलाई माह से कार्यभार ग्रहण किया था तबसे अभी तक नवनीत शिक्षकों को वेतन नही दिया गया है । शासन की गाइडलाइन थी कि सत्यापन के बाद उनका वेतन किया जाएगा पर अभी तक वेतन निर्धारिक नही हुआ है, उनका वेतन निर्धारिक किया जाये । सत्यापन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है, शासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नवनीत शिक्षकों का वेतन निर्धारित किया जाये ।
