Surprise Me!

व्यापारी के पैसा मांगने पर दबंग दुकानदार ने बीच सड़क की पिटाई

2020-10-22 6 Dailymotion

<p>बहराइच। व्यापारी के पैसा मांगने पर दबंग दुकानदार ने बीच सड़क की पिटाई,दुकानदार से बकाया पैसा लेने कैसरगंज से जरवल कस्बा आया था युवक। दुकानदार के पूरे परिवार ने मिलकर लाठी डंडों से युवक को जमकर पीटा, बीच सड़क मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने। सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया युव वीडियो में जान बचाने के लिए इधर भागता दिख रहा व्यापारी युवक। वीडियो में अकेले युवक को लाठी डंडो से पीटते नज़र आ रहा दबंग दुकानदार और उसका परिवार। पुलिस ने मौके पर पहुच कर पीड़ित और आरोपियों को लिया हिरासत में। पिटने और पीटने वाले दोनों पक्ष पर पुलिस 151 के तहत कर रही कार्रवाई, दबंगों से पिटने के साथ अब पुलिस की कार्रवाई से दो चार हो रहा पीड़ित युवक। थाना जरवल रोड के जरवल कस्बा की है घटना।</p>

Buy Now on CodeCanyon