Surprise Me!

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

2020-10-23 6 Dailymotion

किसान समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया । सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर रामजीलाल को सौंपा ।<br />किसान समस्याओं को लेकर जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । कांग्रेसियों ने योगी आदित्यनाथ सरकार को जनविरोधी ,किसान विरोधी बताते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों के धान खरीदने के लिए धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं ,बल्कि फर्ज अदायगी के लिए कुछ स्थानों पर ही धान क्रय केंद्र खोले गए हैं । जिला उपाध्यक्ष विनोद राणा और तेज बहादुर पाठक के अगुवाई में धरनारत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि धनपतगंज ब्लॉक मुख्यालय तथा मोतिगरपुर ब्लॉक के पारसपट्टी में धान क्रय केंद्र तत्काल खोला जाय । धान की फसलों को घटिया बताकर उनका शोषण किया जा रहा था । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि निजी नलकूपों पर बढ़ाई गई बिजली की दरों को वापस लिया जाय । वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय औऱ किरण राणा ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को रोका जाए । कांग्रेस नेताओं में सिराज अहमद , राजेश पाठक, अब्दुल कलाम ,रमेश, रेनू, ज्ञानमति और सीतापति आदि मौजूद रहे ।

Buy Now on CodeCanyon