देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 77.61 लाख के पार हो गए। इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 6.95 लाख के करीब पहुंच गई। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 54,366 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 77,61,312 हो गए। वहीं, 690 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई। देश में अभी 6,95,509 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है और 69,48,497 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। <br /> <br />झारखंड सरकार ने कोविड-19 से निपटने को बने नियमों में छूट के लिए जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत दूसरे राज्यों से झारखंड में आने पर 14 दिनों के पृथक-वास संबंधी प्रोटोकॉल को तत्काल प्रभाव से वापस लिया। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के गुरुवार को कोरोना वायरस के 41622 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 999043 पहुंच गई है। <br /> <br /> <br />इस बीच 165 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 34210 हो गई। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 497 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,900 हो गई है। कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 2.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 84 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।