Surprise Me!

Maharashtra: मुंबई के नागपाड़ा के एक मॉल में लगी भीषण आग, 25 दमकल गाड़ियां मौके पर

2020-10-23 5 Dailymotion

मुंबई के एक मॉल (Fire at a Mumbai Mall) में गुरुवार की रात एक भयंकर आग लग गई, जिसे शुक्रवार की सुबह तक बुझाने की कोशिशें जारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि यहां नागपाड़ा में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लगी है. अबतक इसके साथ लगी हुई बिल्डिंग से कम से कम 3500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. आग बुझाने की कोशिशें अभी भी चल रही <br />#Mumbai #FireatMumbaiMall #Firenews

Buy Now on CodeCanyon