हजरतगंज स्थित मल्टी लेबल पार्किंग की बिजली 16 अक्टूबर से है गुल <br /><br />लगभग 4 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया होने के नाते बिजली विभाग ने मल्टी लेबिल पार्किंग की काटी बिजली ।<br /><br />वर्तमान समय में पार्किंग का संचालन कर रहा है एलडीए <br /><br />पार्किंग में बिजली ना होने के कारण लिफ्ट व्यवस्था है ठप<br /><br />शौचालयों में एलडीए का बंद है ताला <br /><br />तीन मंजिल की है यह पार्किंग और बिजली ना होने के कारण चारों ओर रहता है अंधेरा।<br /><br />पार्किंग में अंधेरा होने के कारण महिलाएं भय के साए में खड़ी करती हैं वाहन <br /><br />महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यहां नहीं है कोई मापदंड <br /><br />बिजली ना होने के वजह से लिफ्ट बन गया है शोपीस और अंधेरे में महिलाएं सीढ़ियों से चढ़ने उतरने में अपने को महसूस करती हैं असुरक्षित ।<br /><br />रात के समय सन्नाटे में महिलाओं के साथ कुछ अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार होगा कौन ।<br /><br />सुविधाओं के नाम पर एलडीए लोगों को दिखा रहा है ठेंगा और पार्किंग का वसूल रहा है पैसा ।<br /><br />शाम होते ही पार्किंग में हो जाता है घना अंधेरा और यहां के कर्मचारी टॉर्च की रोशनी में करते हैं काम ।<br /><br />हजरतगंज इलाके में सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले पुरुष व महिलाएं इस मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी करते हैं अपने वाहन ।<br /><br />शायद एलडीए प्रशासन कर रहा है किसी बड़ी घटना का इंतजार <br /><br /><br /><br /><br />