Surprise Me!

बरगी थाना अंतर्गत वाहन में अवैध शराब की तस्करी में 4 आरोपी गिरिफ्तार, वाहन जप्त

2020-10-24 1 Dailymotion

<p>घँसौर से जबलपुर की ओर आ रही टाटा मैजिक वाहन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। वही सूचना पर अवैध शराब व आरोपियों की गिरफ़तारी हेतु टीम गठित कर नेशनल हाइवे 7 रमनपुर घाटी के पास नाकबन्दी की गई। जहां घँसौर की ओर से आ रही टाटा मैजिक वहांन क्रमांक एमपी 20 जिए 7039 को रोका गया, वहीं वाहन की तलाशी लेने पर पहले तो कुछ नही पाया गया लेकिन जब बारीकी से जांच की गई तो चौकाने वाली बात सामने आई वाहन के डाले में केबिन बनवा कर उसमे भारी मात्रा में शराब की पेटियां छुपाई गयी थी। वही आरोपियों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम इमरान गोहलपुर निवासी बताया वही 3 आरोपियों ने अपना नाम मुकेश,सुदेश,अमोल निवासी कंजर मोहल्ला बताया। जहां आरोपियों को गिरिफ्तार कर वहांन जब्त करते हुए शराब की 28 पेटियों को जब्त किया गया। शराब की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये बतायी गयी-वही आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon