Surprise Me!

वोट के लिए एक शख्स के पैरों में गिरे मंत्री तोमर, वायरल हुआ वीडियो

2020-10-24 61 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासत के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले सिंधिया समर्थक उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम भी शामिल है। ये वहीं प्रदयुम्न सिंह तोमर हैं जो कई बार नाले की सफाई, अक्सर लोगों के पैर पकड़ते दिखाई दिए। हालांकि उन्होंने इसे जनसेवा का नाम देते हुए सुर्खियां ही बटोरी है। लेकिन इस बार उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे एक शख्स के पांव पड़ रहे हैं और खास बात यह कि इस वार वीडियो में साफ दिख व सुन रहा है कि वो बीजेपी और खुद के लिए सामने वाले से वोट की मांग कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को कांग्रेस नेताओं ने शेयर करते हुए मंत्री व बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया है।दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह तोमर अपने करीबी ग्वालियर सेक्टर अध्यक्ष रघुनाथ सिंह तोमर को अपने समर्थन में वोट डालने व जनसंपर्क के लिए साथ चलने के लिए मना रहे हैं। बार बार आग्रह करने के बाद जब वे नहीं माने तो प्रद्युमन सिंह तोमर उनके पैरों में गिर पड़े।</p>

Buy Now on CodeCanyon