केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व यूपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शमशान घाट का किया लोकार्पण<br />#Kendriya mantri #Up Mantri #Shamshan ghat ka lokarpan<br />शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर के तीसरे शमशान घाट ( मोक्षधाम) का लोकार्पण किया है अभी तक शहर में दो शमशान घाट थे, जो शहर के दोनों छोर पर होने के कारण लोगों को अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह को काफी लंबा रास्ता तय कर ले जाना पड़ता था, लेकिन अब तीसरा शमशान घाट का लोकार्पण हो जाने से शहर के बीच की आबादी के लोगों को अंतिम क्रिया के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शमशान घाट में भगवान शंकर और मां काली की प्रतिमाओं का पूजा अर्चना के बाद लोकार्पण किया।