मिशन शक्ति अभियान के तहत GIC मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी<br />#Missionshakti #Abhiyan #GIcmaidan #pardarshani<br />जनपद मुजफ्फरनगर में यूपी सरकार के निर्देशानुसार पिछले एक सप्ताह से चल रहे नारी मिशन शक्ति अभियान को लेकर जनपद मुज़फ्फरनगर में अलग अलग स्थानों पर हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में आज समापन अवसर पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर प्रदेश भर में काफी बवाल कटा था छेड़छाड़ के मुद्दों को लेकर विपक्ष भी प्रशासन को घेरने में पीछे नहीं रहा इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहल करते हुए महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को रोकने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम नवरात्रि को किया गया था।