हमें बिना पोस्टमार्टम शव चाहिए, अस्पताल और प्रशासन का कहना था कुछ और ही<br />#parijan #aspatal #Bina postmordem kiye shav #Police #Hungama <br />उन्नाव. गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र जाजमऊ चौकी अंतर्गत त्रिभुवन खेड़ा लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक सवार की मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के लिए बॉडी की मांग करने लगे। लेकिन गंगा घाट कोतवाली प्रभारी का कहना था कि बिना पोस्टमार्टम के बॉडी नहीं दे सकते। पोस्टमार्टम हाउस में देर रात तक दोनों पक्षों में गर्मागर्म बहस हो रही थी। जिसके कारण पोस्टमार्टम रात में होने की संभावना बताई जा रही है।