परिवार परामर्श केंद्र पर 5 जोड़ों ने एक साथ रहने का लिया संकल्प<br />#Parivar #Paramarsh kendra #Sath rahne ka kiya vada <br />उन्नाव. पारिवारिक परामर्श केंद्र में आज अलग अलग रह रहे 5 जोड़ों ने एक साथ रहने की सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए मौके पर भाजपा 9 जोड़ों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप महिला थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह प्रभारी उपनिरीक्षक अर्चना शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे