Surprise Me!

कोरोना काल ने फीका किया यहां का दशहरा

2020-10-25 1 Dailymotion

कोरोना काल ने फीका किया यहां का दशहरा<br />#Corona kaal ne fika kiya #Yaha ka deshra #hamirpurnews<br />बुंदेलखंड में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है यहां पर लोग दशहरे के दिन एक दूसरे को पान खिला कर खुशी का इजहार करते हैं इस दिन पान की दुकानों में 1 साल के बराबर 1 दिन में बिक्री होती है तो वही इस बार कोविड-19 के चलते दशहरे का मजा फीका है रावण के पुतला दहन की परंपरा को बनाए रखने के लिए बिना मेला लगाएं पुतला दहन किया जाना है पिछले वर्षों तक इस मेले में दसियों हजार की संख्या में लोग पहुंचा करते थे

Buy Now on CodeCanyon