गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद बोले अधिकारी<br />#Galibaaz #Daroga #Video hua Viral #Adhikari <br />कन्नौज। लाख समझाने के बावजूद जिले की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ठठिया थाना में तैनात एक गालीबाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दारोगा पीड़ित पक्ष को समझौता मीटिंग के दौरान धमकी देते हुए गाली गलौज करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो का संञान लेते हुए एसपी ने मामले की जांच तिर्वी सीओ सौंप दी है। <br />कन्नौज क्षेत्र के ठठिया थाना क्षेत्र के गुरौली गांव का है। जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनों परिवार में विवाद चल रहा था। पुलिस दोनों पक्षों को बैठाकर समझा रही थी। तभी थाना में तैनात दारोगा रामग्रीश किसी बात से नाराज होकर पीड़ित को गाली गलौज करने लगे। किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने देखा है। मामले की जांच सीओ तिर्वा को सौंप दी है। जांच के बाद दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।