Surprise Me!

घर से लापता बुजुर्ग 19 दिन बाद इस हाल में मिला, पुलिस पर भी उठे गंभीर सवाल

2020-10-26 29 Dailymotion

घर से लापता बुजुर्ग 19 दिन बाद इस हाल में मिला, पुलिस पर भी उठे गंभीर सवाल<br />#gharselapata #Oldman #Is haal me mila #Police <br />कानपुर देहात-जनपद कानपुर देहात में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के भुलाहुलास गांव से लापता बुजुर्ग का शव आज 19 दिन बाद हीरामंशा गांव में कुएं से मिला। बीते 7 अक्टूबर को बुजुर्ग परशुराम घर से अचानक कहीं चले गए थे। जिसके बाद पुत्र ने मंगलपुर थाने में गुहार लगाई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद जिले के कप्तान के पास जाकर गुहार लगाई थी, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला था। फिलहाल शव मिलने की जानकारी पर एसपी सहित मंगलपुर पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है।

Buy Now on CodeCanyon