पुलिस ने गोवंश से लदा कंटेनर पकड़ा<br />#police ko mili #Safalta #gauvansh se bahara #Truck pakda <br />उन्नाव. योगी शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी गोवंश के पशुओं की तस्करी व वध का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर मार्ग पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चेक किया तो उसमें गोवंश पशु भरे मिले। जिनमें 18 गोवंश पशु थे। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि ट्रक मालिक के खिलाफ गोवंश क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।