Surprise Me!

दरोगा ने फैसला कराने आये पूर्व प्रधान पर थर्ड डिग्री का प्रयोग

2020-10-27 1 Dailymotion

<p>मुज़फ्फरनगर- दरोगा ने फैसला कराने आये पूर्व प्रधान पर थर्ड डिग्री का प्रयोग। गांव में 2 पक्षो का फैसला कराने के बाद भी की पैसों की डिमांड जो भी गांव से थाने में आया उस पर ही थर्ड डिग्री का प्रयोग। आखिरकर योगी सरकार में कब होगी दरोगा पर कार्यवाही बिना पेसो के नही होता। दरोगा के दरबार मे कोई भी काम ग्रामीणों द्वारा पहले भी एसएसपी कार्यलय में दरोगो कई कर चुके है कि बार शिकायत। अब देखना ये होगा कि योगी सरकार में थर्ड डिग्री दरोगा पर कब होती है कार्यवाई। बुढ़ाना थाने क्षेत्र के बयवाला चौकी का मामला।</p>

Buy Now on CodeCanyon