दबंग पड़ोसियों ने दो बहनों को लाठी-डंडों से पीटा<br />#Dabang pasodio ne #Do Behno ko #Pita <br />महोबा में दबंग पड़ोसियों का कहर एक परिवार पर टूटा है। दबंगों ने दो सगी बहनों को बीच सड़क पर लाठी डंडों से बेरहमी के साथ मारा पीटा है। घायल बहनों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी घटना मामूली विवाद पर बताई जा रही है पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।