Surprise Me!

डीटीएच बनवाने के बहाने बुलाकर रास्ते में युवक को एसिड से जलाया हालत नाजुक

2020-10-27 4 Dailymotion

<p>डीटीएच बनवाने के बहाने बुलाकर रास्ते में युवक को एसिड से जलाया हालत नाजुक प्रयागराज बहरिया थाना अंतर्गत जुगनी डी निवासी अमित यादव उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र डांगर को शाम के समय डीटीएच बनवाने के लिए अज्ञात नंबर से फोन करके बुलाया गया और रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उसे पकड़कर मारा पीटा उसके बाद एसिड डालकरजला दिए मिली जानकारी के अनुसार घर वालों ने बताया कि मोबाइल पर टीडीएस बनवाने के लिए फोन आया था और उसे ही बनाने के लिए दो पहिया वाहन से जा रहा था और रास्ते में कुछ लोगों द्वारा हादसा किया गया है वहीं दूसरी तरफ यह भी आया है कि अमित यादव 50,000 मैं चार पहिया गाड़ी कोई तय किया था जिस जिस को लेकर कुछ लोगों में विवाद चल रहा था कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह घटना कैसे हो गई अभी तक बहरिया थाने में लिखित सूचना नहीं दी गई है और अमित कुमार को सीएचसी मेलहन से रिफर करके यस आर एन में भर्ती कराया गया है फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है</p>

Buy Now on CodeCanyon