Surprise Me!

सपा मे विलय नही होगा बल्कि अस्तित्व बना रहेगा : शिवपाल सिंह यादव

2020-10-27 1 Dailymotion

सपा मे विलय नही होगा बल्कि अस्तित्व बना रहेगा : शिवपाल सिंह यादव<br />#Sapa party #Praspaneta #Shivpalsinghyadav <br />इटावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपालसिंह यादव ने समाजवादी पार्टी में वापसी की अटकलों को खारिज करते हुये साफ किया कि अब विलय नहीं उनकी पार्टी प्रसपा का अस्तित्व बना रहेगा और आगामी चुनाव में सिर्फ गठबंधन ही होगा ।<br />यादव आज अपने आवास पर पत्रिका से विशेष भेंट मे बात कर कर रहे थे । प्रसपा मुखिया ने साफ तौर पर कहा कि आज के दौर में भाजपा की नीतियों से आम आदमी की पूरी तरह से कमर टूट चुकी है और बदलाव की मांग होने लगी है ऐसे में अब हम भी चुप बैठने के बजाय जनता के बीच उनकी समस्याओं को लेकर जायेंगे और लगातार तीन साल से हम यही काम करते आ रहे हैं। उन्होने कहा कि भयभूख और भ्रष्टाचार मिटाने के साथ ही हर साल एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देने काझूठा वादा करके देश व प्रदेश की सत्ता में लौटी भारतीय जनता की नींव ही झूठ और फरेब पर आधारित है । ऐसे में नीति नियोजन की गलत नीतियों की कीमत पूरा देश चुका रहा है आगे आने वाले समय में इसके औरभयावह परिणाम होंगे ।

Buy Now on CodeCanyon