Surprise Me!

चैलेंजिंग और ब्लाइंड केस का पुलिस ने किया खुलासा

2020-10-27 2 Dailymotion

चैलेंजिंग और ब्लाइंड केस का पुलिस ने किया खुलासा<br />#police ne kiya #Blind case ka khulasha <br />नोएडा सेक्टर-62 में बीटेक छात्र अक्षय कालरा की हत्या कर क्रेटा कार लूटने के मामले में पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब मंगलवार सुबह बदमाशो के साथ एनआइबी कट के माडल टाउन गोलचक्कर के पास हुए एनकाउंटर में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस एनकाउंटर में छात्र अक्षय से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद हुई है।

Buy Now on CodeCanyon