Surprise Me!

हाथरस कांड पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान

2020-10-28 1 Dailymotion

हाथरस कांड पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान<br />#hathras kand pr bole #Chhatriya mahasabha #rastriya adhyaksh <br />शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर स्थित राजपूताना होटल में आयोजित की गयी प्रेस बार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंअर हरिवंश राय सिंह ने बड़ा व्यान दिया है की हाथरस कांड की मृतका के चरों आरोपियों में से संदीप नामक आरोपी से प्रेम सम्बन्ध थे | और दोनों गन्ने के खेत में थे उसे भाई ने देख लिया और उससे मारा पीटा गया । और हमारी टीम वहां गई थी उन्होंने वहां पर पता किया लेकिन इस मामले पर इतना हो-हल्ला बना दिया गया | वहां कहीं राहुल गांधी या रहे कहीं प्रियंका गांधी आ रहीं यह नेता आ रहे और वह नेता आ रहे है | मुख्यमंत्री जी को बदनाम करने की बहुत कोशिश की गई | उसमें तमाम हल्ला हुआ लेकिन मुझेे पूरा विस्वास है कि केस में वही होगा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया बाली कहाबत साबित होगी |

Buy Now on CodeCanyon