Surprise Me!

शाजापुर: पतोली गांव मे विद्युत मंडल की लापरवाही से किसान नहीं कर पा रहे हैं खेती

2020-10-28 7 Dailymotion

<p>शाजापुर से महज 3 कीमी दूर ग्राम पतोली मे जंगल पतोली काकड़ वाला ट्रांसफार्मर, जो कि पिछले 1 साल से ट्रांसफार्मर पर बिजली तार नहीं होने की वजह से अब किसान आगामी गेहूं चने की फसल के लिए अपने कुआं पर मोटर पंप चलाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। जिसके चलते अगली फसल भी नहीं कर पाएंगे गौरतलब है कि उक्त ट्रांसफार्मर पर 10 कनेक्शन धारी व्यक्ति है। जिसमें से 8 किसानों की राशि भी जमा हो गई है उसके बावजूद भी किसान विद्युत मंडल विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बार-बार जिला मुख्यालय सहित विभाग के आला अधिकारियों के पास दर्जनों बार चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी विद्युत मंडल के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान देना उचित नहीं समझा है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्राम पतोली जंगल काकड़ वाले ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई होने वाले 10 किसानों की बिजली नहीं होने से किसानों के मोटर पंप बंद है। जिसके चलते आगामी फसल उगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। मजबूरी के चलते खेती नही कर पायेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon