इस मामले को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की गयी जान 2 हुए घायल<br />#Is wajah se #Do paksho me #Khooni sngharsh #1 ki gyi jaan <br />जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार को दिन निकलते ही दो पक्षो के बीच हुए खूनी संघर्ष में 1 युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दोनो पक्षो की ओर से दो लोग घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छनबीन शुरू कर दी है, मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान का है जंहा एक ही परिवार के दो पक्षों धनसेठ और कंवरपाल के बीच मामूली कहा सुनी हो गयी जिसमें गांव के मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता कराकर मामला शांत करा दिया मगर खेत में काम कर रहे परिवार के दूसरे लोगों को मामले की जानकारी हुई तो फिर दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई जिसके बाद फायरिंग से युवक विपिन पुत्र कंवरपाल की मौत हो गई