<p>मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। खास तौर पर अब जब मतदान में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी के साथ ही प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। आज विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता डीआईजी ऑफिस पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां शक्ति प्रदर्शन करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस और जिला प्रशासन सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। जिसके चलते सांवेर विधानसभा से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न सिर्फ जबरदस्ती गिरफ्तार किया जा रहा है, बल्कि उन पर भाजपा से जुड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एसा नहीं करने पर उनपर झूठे प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं। सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने भी चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए है। जीतू पटवारी ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करते हुए कहा कि भाजपा के लिए काम करने वाले पुलिस अधिकारी भी अब रडार पर है।</p>