बुलेट प्रूफ जैकेट व अवैध असलाह के साथ 3 तस्कर हुए गिरफ्तार<br />#Bullet proof jacket #Avaidh aslaha #3 Taskar giraftar<br /> जनपद मुजफ्फरनगर में थाना जानसठ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को दबोच लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 असली और 2 नकली बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ साथ 2 तमंचे व कारतूस बरामद किये है पकड़े गए आरोपी अवैध असला सप्लाई करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य हैं इस गिरोह के तीन सदस्य गत 12 अक्टूबर को 5 अवैध पिस्टल व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जेल जा चुके है<br />