Surprise Me!

डीएम व एसपी ने शुगर मिल प्रबंधन अधिकारियों के साथ की बैठक

2020-10-28 5 Dailymotion

<p>शामली।जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने शुगर मिल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक कर गन्ना पैराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गन्ना मिल प्रबंधन को गन्ना वाहनों पर रात्रि में दृश्यता बनाए रखने के लिए उच्चगुणवत्ता वाले रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्देश दिए कि शहर के बीच बड़े ट्रालों में गन्ना लेकर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी जसजीत कौर तथा पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय की अध्यक्षता में शुगर मिल के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि आगामी 02 नवम्बर से गन्ना पैराई सत्र शुरू होने जा रहा है। शुगर मिल प्रबंधन गन्ना पैराई सत्र प्रारंभ होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि शहर में गन्ना वाहनों से जाम की स्थिति न बने। शहर में गन्ना वाहनों की अधिक भीड़ न हो इसके लिए शहर से बाहर निकटवर्ती गांवों में गन्ना क्रय केंद्र खोले जाए।</p>

Buy Now on CodeCanyon