Surprise Me!

30 अक्टूबर को इन शर्तों के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा रंगनाथ मन्दिर

2020-10-29 6 Dailymotion

30 अक्टूबर को इन शर्तों के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा रंगनाथ मन्दिर<br />#30october ko #Khulega #Rangnath mandir <br />मथुरा। उत्तर भारत का विशालतम रंगनाथ मन्दिर शरद पूर्णिमा के अवसर पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा । गुरुवार को समाजसेवी कपिल देव उपाध्याय के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों के एक प्रतिनिधिमंडल मन्दिर की मुख्य अधिशाषी अधिकारी अनघा श्री निवासन से मुलाकात की। मुलाकात के मन्दिर के बन्द होने के कारण तीर्थ पुरोहित ,व्यापारी और क्षेत्रीय आमजन के सामने आ रही समस्याओं से रूबरू कराया जिसके बाद मंदिर प्रबन्धन ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर 30 अकटुबर से जनमानस के समक्ष आ रही समस्याओं को देखते हुए मन्दिर को खोलने का निर्णय लिया। समाज सेवी कपिल देव उपाध्याय ने कहा कि वह और तीर्थ पुरोहित, व्यापारी वर्ग और आमजन की तरफ से मन्दिर प्रबन्धन के आभारी हैं। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करें साथ ही मन्दिर की गरिमा बनाये रखें।

Buy Now on CodeCanyon