Surprise Me!

सपा नेता का भाई लूट के मामले हुआ गिरफ्तार

2020-10-29 17 Dailymotion

सपा नेता का भाई लूट के मामले हुआ गिरफ्तार<br />#Sapa neta ka bhai #loot mamle me #Hua giraftar<br />सपा के बड़े नेता का भाई साथियों के साथ बना रहा था लूट की योजना पुलिस ने किया गिरफ्तार<br />लूट की योजना बनाते समय छह को पुलिस के किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली<br />पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल के साथ भारी मात्रा में तमंचा व कारतूस किया बरामद<br />आजमगढ़। जिले की पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब दो बजे छह शतिर बदमाशों को गिरफ्तार कर न केवल बड़ी वारदात को रोकने में सफलता हासिल की बल्कि समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता के भाई के चेहरे से नकाब भी हटा दिया। नेता का भाई गैंग बनाकर बुधवार की रात लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सपा नेता के भाई के पास से प्रतिबंधित बोर 9 एमएम पिस्टल और उसके साथियों के पास से कई तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

Buy Now on CodeCanyon