Surprise Me!

आम आदमी के हाथों के उड़े हुए हैं तोते, देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून

2020-10-30 23 Dailymotion

कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वे राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने हाथों से दाना खिलाते नजर आ रहे थे.अब प्रधानमंत्री की एक और तस्वीर चर्चा में है जिसमें प्रधानमंत्री तोतों के साथ दिख रहे हैं. इस तरह के दृश्य माननीय प्रधानमंत्री के प्रकृति और जीव जंतुओं के प्रेम को दर्शाते हैं. मगर इन दिनों आम आदमी मुश्किल में है. कोरोना रूपी महामारी रूपी बड़े खतरे का सामना कर रही जनता को दूसरी मार महंगाई के रूप में झेलनी पड़ रही है. सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़े हुए हैं. प्याज और आलू और दाल जैसी रसोई में नियमित काम आने वाली वस्तुएं काफी महंगी हो गई हैं और कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था गड़बड़ाने से आमदनी भी घट गई है. इन सब खतरों के बीच आम आदमी घबराया हुआ है और उसके हाथों के तोते उड़े हुए हैं .देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

Buy Now on CodeCanyon