Surprise Me!

चुनाव आयोग के फैसले से कांग्रेस में आक्रोश दिग्विजयसिंह बोले आयोग कर रहा अपनी ही गाइड लाइन का उल्लंघन

2020-10-31 19 Dailymotion

<p>प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची से हटाने के चुनाव आयोग के आदेश को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आयोग द्वारा अपनी ही गाइडलाइन का उल्लंघन बताया है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि स्टार प्रचारक की सूची राजनीतिक दल तय करते हैं, लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है, वह गलत है। इस मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर कर चुकी है। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई को दोहरा मापदंड बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ से ज्यादा आपत्तिजनक बयान कमलनाथ के लिए भाजपाइयों द्वारा दिए जा चुके हैं, लेकिन आयोग की ओर से  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,  ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा को ना तो नोटिस मिला न कार्रवाई हुई। वही प्रदेश में कांग्रेसियों पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है, जनता ही भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, 10 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में फैसला आएगा और पूरा प्रदेश दीवाली मनाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon