Surprise Me!

बिहार चुनाव, ग्राउंड रिपोर्ट: किशनगंज के भातगांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं, इलाज के लिए जाना पड़ता है 50 किलोमीटर दूर

2020-10-31 139 Dailymotion

बिहार के किशनगंज ज़िले के भातगांव में लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी अबतक नहीं पहुंची है। भातगांव के लोगों का कहना है कि इलाज के लिए 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। भातगांव में ही भारत-नेपाल का सीमा क्षेत्र भी पड़ता है और यहां के लोग इलाज और मज़दूरी के लिए नेपाल पर ही निर्भर हैं। <br /><br />लेकिन दोनों देशों के बीच शुरु हुए सीमा विवाद को लेकर अब इस क्षेत्र की तालाबंदी कर दी गई है।<br /><br />स्थानीय लोगों का कहना है कि भातगांव के विधायक जदयू के नौशाद आलम हैं लेकिन उन्होंने इस क्षेत्री की विकास के लिए कुछ काम नहीं किया है। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की किशनगंज के भातगांव से यह ग्राउंड रिपोर्ट।

Buy Now on CodeCanyon