Surprise Me!

मंदिर के महंत की पिटाई सीसीटीवी में कैद

2020-10-31 9 Dailymotion

<p>मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र स्थित प्राचीन माता एवं शिव मंदिर के पुजारी के साथ कुछ लोगों द्वारा की गई मारपीट की घटना का वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया। पीड़ित पुजारी के अनुसार इसकी शिकायत घटना के समय ही थाना पुलिस को दे दी थी। घटना 19 अक्टूबर की है, मारपीट की ये घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे है। और मंदिर के पुजारी ने उनके साथ हुई घटना पर प्रदेश की योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल मामला उस समय सामने आया जब घटना को एक हफ्ते से भी ज्यादा हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की और आरोपी खुलेआम घूमते रहे, मंदिरों से जुड़े पुजारियों और महन्तो के ऊपर हो रहे अत्यचार की घटनाओं में मुरादाबाद का नाम भी जुड़ गया है। मामला कटघर थाना इलाके के गुलाबबाड़ी स्थित माता मंदिर एवं शिव मंदिर से जुड़ा हुआ हैं मंदिर के महंत मंगू लाल शर्मा के साथ विगत 19 अक्टूबर की शाम कुछ लोगो ने मंदिर से खिंच कर जबरदस्त मारपीट की थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon