इन दिनों उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मतदान में अब मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। इसी श्रंखला में आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नगर में रोड शो किया। वह पैदल ही अपने कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में सड़क पर निकले और क्षेत्रीय जनता से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। रोड शो सुभाष चौराहा एटा रोड होते हुए तहसील तक पहुंचा। जहां से वापस समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस रोड शो में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।<br />