Surprise Me!

मेरे परिवार को साजिश के तहत फंसाया गया- आशीष त्रिपाठी

2020-10-31 1 Dailymotion

<p>अमेठी जिले के बंदोइया हत्या कांड मे आरोपी बनाये गए पक्ष की तरफ से पत्रकार आशीष त्रिपाठी ने जारी बयान मे कहा है कि उनके परिवार के सदस्यो को एक साजिश के तहत फसाया गया है। आशीष ने कहा है कि उनके परिवार को फसाने के लिए बडी साजिश कुछ लोगो ने रची है जबकि उनका परिवार घर मे था और उनके घर मे सीसीटीवी कैमरे भी लगे है जो इसके गवाह है। जिसके फुटेज पुलिस ले गयी है। आशीष ने कहा कि वे चाहते है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो और सही अपराधी को सजा मिले। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुझे सरकार, प्रशासन एंव पुलिस पर पूरा भरोसा है कि इस घटना की सही जाँच होगी और असली आरोपी बच नही पायेगे और निर्दोष फंसाये गये मेरे परिवार और अन्य लोगो को न्याय मिलेगा। आशीष ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। आशंका है कि साजिश वाला फिर किसी गहरी साजिश का शिकार उन्हें व उनके परिवार को पुन: बना सकते है। आशीष ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गयी थी। </p>

Buy Now on CodeCanyon