Surprise Me!

शाजापुर शहर के छोटे चौक में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुशायरा आयोजित किया गया

2020-11-01 4 Dailymotion

<p>शाजापुर शहर के छोटे चौक में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुशायरा आयोजित किया गया। इसका आगाज किया है छोटे चौक मे हर वर्ष आयोजित होने वाले नातिया कवि सम्मेलन से। वाहिद मे एवं रिलीफ सोसायटी की ओर से 1493वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस वार्षिक नातिया कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देशभर से प्रसिद्ध नातिया कवियों ने कलाम पेश किए। सांय नौ बजे से प्रारंभ यह नातिया मुशायरा देर रात तक चलता रहा, जिसमें सर्वप्रथम कुरान की तिलावत और फिर उलेमा की तकरीर हुई जिसमे अपने कलाम पेश किये।  इमरान खन सलीम भाई ठेकेदार सौरभ बैग अजीज मंसूरी पप्पू भाई सदर आदि के साथ मे बडी संख्या में मे मुस्लिम जन उपस्थिति रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon