Surprise Me!

आप कार्यकर्ताओं ने गले में लटकाई आलू, प्याज, टमाटर की माला

2020-11-01 9 Dailymotion

प्रदेश और देश में बढ रही बेतहाशा महंगाई को लेकर विपक्ष चारों ओर से भाजपा सरकार को घेर रही है। इसी कड़ी में आप ने मेरठ में सुबह कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने गले में आलू,प्याज और टमाटर की माला पहन रखी थी। आप कार्यकर्ताओं ने हाथ में थाली ली हुई थी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बिजली स्मार्ट मीटरों से लोगों के उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आलू, प्याज, टमाटर की माला पहनकर आप के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ विरोध जताया। किसानों की समस्याओं और बिजली के मुद्दे पर भी थाली बजाकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। आप के जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी का कहना था कि पहले लॉक डाउन ने लोगों की कमर तोड़ी उसके बाद अब महंगाई ने लोगों को दिवाला निकाल दिया है। जिसके कारण लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार का काला बाजारी करने वालों पर बिल्कुल कोई अंकुश नहीं है। तीन इंजन वाली सरकार मेें जनता बेहाल हो चुकी है।<br />जिला अध्यक्ष ओपी संत, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गुरविंदर सिंह, फारुख किदवई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से जुलूस निकाला। देशवीर सिंह, बादल मलिक, एहकाम खान, सुनील सिंह, जीएस राजवंशी, उत्तर कुमार जिंदल, चांद खान, मदन सिंह मान, फारुख किदवई, ईमानबेल फ्रांसिस, नरेश शर्मा, दीप चंद्र वर्मा, इंतजार, रेखा रानी, रेनू,अमित बागड़ी, अनुराधा चौहान, ऊषा, उर्मिला, मुनेश, लक्ष्मी, विजेंद्र पीवाल, आस मोहम्मद, राकेश, कविता, सुमित्रा शामिल रही।

Buy Now on CodeCanyon