Surprise Me!

यातायात रैली को मिली डीएम की हरी झंडी

2020-11-01 16 Dailymotion

यातायात रैली को मिली डीएम की हरी झंडी<br />#Yatayat raili ko #Dm ki hari jhandi <br />बिजनौर।जनपद में आज जिला प्रशाशन और पुलिस के अधिकारियों ने यातायात नवंबर माह की शुरुआत की। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि वाहन चलाते समय सावधानी वर्ती जाए और यातायात के नियमो का पालन किया जाए। इस अवसर जिले के एसपी ,डीएम और मौजूद रहे ।साथ ही इस अवसर पर पुलिस के कार्यों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क पर निकलकर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया ।

Buy Now on CodeCanyon