सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी पर जमीन कब्जाने का लगा आरोप<br />#Sapa jiladhyaksh #Nadeem Farroqui #Jameen kabzane ka aarop <br />उत्तर प्रदेश में नेताओं के हौसले प्रशासन के आगे कितने बुलंद हैं इसकी बानगी आज फर्रुखाबाद में देखने को मिली है फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यछ नदीम फारुखी पर कुछ लोगो ने जमीन कब्जाने जाने का आरोप लगाया है लोगो ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मकान के पीछे फर्रुखाबाद सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुखी प्लाटिंग करा रहे हैं जिस प्लाटिंग का रास्ता महिला के मकान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने दबंग लोगों के साथ मिलकर खुलेआम असला लहराकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है, सोशल मीडिया पर जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी का एक वीडियो भी सामने आया है जिस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर पीछे कुर्ता पैजामा मे बैठे नदीम फारुकी हाथ में पिस्टल लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं वीडियो सामने आने के बाद अभी किसी भी सपा नेता की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन सवाल उठता है कि नेता असलाहों के दम पर किसी गरीब की जमीन को जबरदस्ती क्यों कब्जाना चाहते हैं।