Surprise Me!

अपराधियों का गुस्सा दिव्यांगों पर निकाल रही पुलिस

2020-11-01 12 Dailymotion

अपराधियों का गुस्सा दिव्यांगों पर निकाल रही पुलिस<br />#Police #Apradhi #Divyang #Gussa #mamla <br />अपराधियों के सामने मेमना साबित हो रही पुलिस अब दिव्यांगों पर निकाल रही गुस्सा<br />दबा लेकर लौट रहे दिव्यांग को बेवजह पुलिस ने की पिटाई, वीडियो वायरल<br />सीएम को वीडियो ट्वीट करने के बाद तूल पकड़ा मामला, सीओ सिटी को सौंपी गयी जांच<br />28 अक्टूबर को मुबारपुर कस्बें में दवा लेकर लौट रहे दिव्यांग की पुलिस ने की पिटाई<br />आजमगढ़ पुलिस के ट्वीटर एकाउंट पर अपलोड है वीडियो लेकिन अधिकारियों का दावा नहीं देखी<br />आजमगढ़। पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। वैसे तो यहां की पुलिस कभी दबंगों के हाथ पिटकर चुपचाप चली आती है तो कभी बंधक बन जाती है लेकिन जब इनके सामने कोई कमजोर या निबर्ल आ जाता है तो यह शेर बन जाती है। ताजा वाकया मुबारकपुर कस्बे का हैं। यह दवा लेकर घर लौट रहे एक दिव्यांग को पुलिस ने बिना किसी अपराध के बेरहमी से पीट दिया। दिव्यांग को कई जगह गंभीर चोटे आयी।

Buy Now on CodeCanyon