जब अचानक मातम में बदली खुशियां<br />#achanak #khushiyan #Matam Me Badli <br />जनपद मुज़फ्फरनगर रविवार को दिन निकलते ही एक परिवार की शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गयी जब बारात की विदाई के समय हो रही अतिशबाजी के दौरान एक चिंगारी तीलगर के बारूद से भरे थेले में जा गिरी जिस कारण एक बड़ा विस्फोट हो गया, विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के मकानों में दरार आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, अचानक हुए बारूद में विस्फोट से चार मासूम बच्चे व आतिशबाजी करने वाला युवक (तीलगर) गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल बस्ती करा जहां 3 बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है