मामूली सी बात पर अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग हुए घायल<br />#Mamuli si baat par #andhadhundh #Fyring #7 Ghayal <br />मेड़ के विवाद में दो पक्ष भिड़े, अंधाधुंध फायरिंग में सात घायल<br />भूमि विवाद में मनबढ़ों ने दिया घटना का अंजाम<br />सिधारी थाना क्षेत्र के राउत मऊ गांव की घटना<br />पुलिस की लापरवाही से हुई इतनी बड़ी वारदात, पूर्व में की गयी शिकायत को नहीं लिया था संज्ञान<br />आजमगढ़। पुलिस की लापरवाही से जिले में खूनी खेल का सिलसिला जारी है। पीड़ित द्वारा पूर्व में की गयी शिकायत को पुलिस ने संज्ञान लिया और शुक्रवार को मेड़ के विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पातल भेजा गया है। सिधारी थाना क्षेत्र के राउतमऊ गांव निवासी घरभरन पुत्र गग्गन यादव व जितेंद्र पुत्र नवाजादी सिंह का खेत आस पास है। दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जिले लेकर कई बार दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके हैं।