Surprise Me!

सांवेर में प्रेमचंद गुड्डू का पुतला किया गया दहन, मनोज परमार को गुंडा कहने से आक्रोशित है लोग

2020-11-02 1 Dailymotion

<p>बीते दिनों डीआईजी दफ्तर पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू द्वारा बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को गुंडा कहे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सांवेर में दलित समाज के लोग अब गुड्डू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सांवेर के चित्तौड़ा, तेलिया खेड़ी, पेड़मी, अजनोद, गारी पिपलिया, राम पिपलिया पंच डेरिया, अलावसा, पिपलिया कुमार, तलावली चांदा, लसूडिया मोरी, सहित कई जगहों पर प्रेमचंद गुड्डू के पुतले फूंके गए। दलितों का आक्रोश समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon