Surprise Me!

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस के साथ किसान पार्टी ने किया प्रदर्शन

2020-11-02 2 Dailymotion

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस के साथ किसान पार्टी ने किया प्रदर्शन<br />#kishan #Samasya #Congress #Kishan party #pardarshan<br />ललितपुर इस समय बुन्देलखण्ड सूबे में खेती किसानी का सीजन चल रहा है। लेकिन बुंदेलखंड के ललितपुर का किसान खेती किसानी को लेकर काफी परेशान है जहां एक ओर उसे समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा तो वहीं दूसरी ओर वह सिंचाई के पानी को लेकर भी काफी परेशान है विद्युत आपूर्ति की अनियमितता और भीषण कटौती के चलते खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है तो कई जगह नहरों में सरकार द्वारा कराई गई सिल्ट सफाई में भ्रष्टाचार हुआ है । जिसके चलते नहरों का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों के खेत आज भी सूखे पड़े है। किसानों की इन्हीं सब समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के साथ दो अन्य किसान संगठनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों का घेराव किया एवं वहां धरना प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। तो वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को जल्द ही सुलझ आने का दावा भी किया।

Buy Now on CodeCanyon