Surprise Me!

सुलतानपुर में विकास को लग रहे हैं पंख - उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण यूपी

2020-11-02 8 Dailymotion

सुलतानपुर में विकास को लग रहे हैं पंख - उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण यूपी<br />#Sultanpur #Vikash ko lag rahe hain pankh #Upendra Tiwari #Up mantri <br />सुलतानपुर। सांसद मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला खेल कार्यालय, पन्त स्पोर्टस स्टेडियम का जीर्णोंद्धार/आधुनिकीकरण कार्यो का शिलान्यास मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज (एम0ओ0एस0) उ0प्र0 उपेन्द्र तिवारी ने किया । मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पन्त स्पोर्टस स्टेडियम का जीर्णोंद्धार/आधुनिकीकरण, खेल सुविधाओं के विकास कार्यों के निर्माण हेतु रूपये 483.34 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकी स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें बहु उद्देशीय हाल, पवेलियन भवन, चेन्जिंग रूम, स्वीमिंग पूल, फिलट्रेशन प्लान्ट, तरण-ताल, वाकिंग ट्रैक, दर्शक दीर्घा आदि का जीर्वोद्धार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बलिया से पहले सुलतानपुर जिले के लिये प्रयास करते हुए यह महात्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित की गयी है।

Buy Now on CodeCanyon